Haryana Current Affairs: 14 July 2025
आज हम आपके लिए लेकर आए है Haryana Current Affairs 14 July 2025 (हरियाणा करेंट अफेयर्स 14 जुलाई 2025) जिसमे हरियाणा के 19 वें राज्यपाल, राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह, भारत इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। Q.1. हाल ही में हरियाणा के 19 वें राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर: प्रोफेसर अशीम घोष को प्रोफेसर अशीम घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के निवासी है। Q.2. हाल ही में राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह कहाँ आयोजित किया गया था? उत्तर: भिवानी में Q.3. भारत इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट (IIHM) कहाँ पर निर्माणाधीन है? उत्तर: सोनीपत के गन्नौर में Q.4. हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों से जुड़े विवादों या शिकायतों के निपटान को गम्भीरता से लेते हुए, हर विभाग या संगठन में क्या गठित करने के निर्देश दिए हैं? उत्तर: ‘कर्मचारी शिकायत निवारण समिति’ हर शिकायत का निपटारा अधिकतम आठ सप्ताह में करना आवश्यक होगा। Q.5. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में हरियाणा के कौन से शहर का नाम शामिल हु…