Daily Current Affairs: 08 October 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 08 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें विकसित भारत बिल्डथॉन, भारतीय रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर-आईआरएसए मानक का पहला चरण, फिक्की फ्रेम्स के रजत जयंती संस्करण का उद्घाटन, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025, सेबेस्टियन लुखोनु सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे।

Daily Current Affairs: 08 October 2025
Q.1. शिक्षा मंत्रालय ने अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के सहयोग से किसका शुभारंभ किया है? 
उत्तर: विकसित भारत बिल्डथॉन
  • विकसित भारत बिल्डथॉन के ग्रुप कैप्टन और ब्रांड एंबेसडर शुभांशु शुक्ला है।
Q.2. किसने भारतीय रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर-आईआरएसए मानक का पहला चरण जारी किया है? 
उत्तर: डीआरडीओ ने 

Q.3. फिक्की फ्रेम्स के रजत जयंती संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है? 
उत्तर: मुंबई में 

Q.4. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के कौन से संस्करण का उद्घाटन करेंगे? 
उत्तर: 9वें

Q.5. किस देश के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लुखोनु ने कार्यभार संभालने के 26 दिन बाद इस्‍तीफा दिया है? 
उत्तर: फ्रांस के

Post a Comment