Daily Current Affairs: 04 October 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 04 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे कप्तान, तूफान मत्मो, इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च में पहली महिला आर्कबिशप, स्वच्छता ही सेवा 2025, आपकी पूंजी, आपका अधिकार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे।

Daily Current Affairs: 04 October 2025
Q.1. किसको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे कप्तान बनाया गया है? 
उत्तर: शुभमन गिल को

Q.2. किस देश के मौसम विभाग ने तूफान मत्मो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है? 
उत्तर: चीन के

Q.3. कौन इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च में पहली महिला आर्कबिशप बन गई हैं? 
उत्तर: डेम सारा मुल्लाली

Q.4. दूरसंचार विभाग (डीओटी), भारत सरकार की तकनीकी शाखा, दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) ने अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में शोध, नवाचार और मानकीकरण को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं? 
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) नया रायपुर

Q.5. किस विभाग ने 17.09.2025 से 02.10.2025 तक "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान "स्वच्छोत्सव" विषय के साथ मनाया? 
उत्तर: दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने

Q.6. किसने गांधीनगर में राष्ट्रव्यापी वित्तीय जागरूकता अभियान "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" लॉन्च किया है? 
उत्तर: केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने

Post a Comment