Daily Current Affairs: 18 April 2025

आज हम आपके लिए लेकर आए है Daily Current Affairs 18 April 2025 (डेली करेंट अफेयर्स 18 अप्रैल 2025) जिसमे विश्‍व विरासत दिवस, यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।

Daily Current Affairs: 18 April 2025
Q.1. विश्‍व विरासत दिवस कब मनाया जाता है? 
उत्तर: 18 अप्रैल को
  • इस वर्ष की थीम है: विरासत स्‍थलों पर आपदा और संघर्ष का संकट।
Q.2. किसे हाल ही में यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है? 
उत्तर: श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को

Q.3. नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स को न्यूज़वीक और स्टेटिस्टा की विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की वर्ष 2024 की रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर कौन सा सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का दर्जा दिया गया है? 
उत्तर:  97वां

Q.4. सऊदी अरब के दम्माम में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की शौर्या अंबुरे ने अंडर-18 महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में कौन सा पदक जीता है? 
उत्तर: कांस्य पदक

Q.5. आईएसएसएफ विश्‍व कप में पेरू में इंदर सिंह सुरूचि और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने दस मीटर मिक्‍स्‍ड एयर पिस्‍टल निशानेबाजी स्‍पर्धा का कौन सा पदक जीता है? 
उत्तर: स्‍वर्ण पदक

Q.6. किसे इंडसइंड बैंक के डिप्टी सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है? 
उत्तर: संतोष कुमार को

Post a Comment