Daily Current Affairs: 25 October 2025

Daily Current Affairs: 25 October 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN: International Union for Conservation of Nature) में 90वें राज्य सदस्य के रूप में, "द बर्निंग अर्थ" के लिए ब्रिटिश अकादमी पुरस्कार, ‘शौर्य वन’ का उद्घाटन, संयुक्त राष्ट्र दिवस सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे। Q.1. ASEAN की स्थापना कब और कहाँ हुई थी? उत्तर: ASEAN की स्थापना वर्ष 1967 में बैंकॉक, थाईलैंड में हुई थी। आसियान समिट 2025 मलेशिया में आयोजित किया जाएगा। Q.2. Banking Laws (Amendment) Act, 2025 के अंतर्गत नामांकन (nomination) से संबंधित प्रावधान कब से प्रभावी होंगे? उत्तर: इस अधिनियम की धारा 10, 11, 12 तथा 13 को 1 नवंबर 2025 से प्रभावी किया गया है।  Q.3. भारत में World Meteorological Organization-सह साझा किए गए “Early Warnings for All (EW4All)” पहल का लक्ष्य क्या है? उत्तर: इस पहल का लक्ष्य है 2027 तक हर व्यक्ति को मौसम, बाढ़, हीटवेव जैसे खतरों के लिये…