Daily Current Affairs: 09 April 2025
आज हम आपके लिए लेकर आए है Daily Current Affairs 09 April 2025 (डेली करेंट अफेयर्स 09 अप्रैल 2025) जिसमे नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जाय युंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। Q.1. नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर: उप-राज्यपाल डॉ. नीलम धुंगाना तिमसीना को Q.2. कौन अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? उत्तर: विजयवीर सिद्धू Q.3. किस देश में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जाय युंग को पार्टी अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है? उत्तर: दक्षिण कोरिया Q.4. बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल बिम्सटेक की तीसरी कृषि मंत्री स्तरीय बैठक कहाँ हुई है? उत्तर: काठमांडू में